रोमांच से भरा ह्नुवंतिया
ह्नुवंतिया मध्य
प्रदेश के खंडवा जिल्हे मे इंदौर के पास नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर बांध
के नजदीक स्थित है. एशिया के सब से बडे मानव निर्मित जलाशयों
मे से एक इंदिरा सागर की खुबसूरती देखते ही बनती है. करीब
९०० वर्ग कि. मी. मे फैले इस जलाशय मे ९२ छोटे छोटे टापू
बिखरे हैं जिनका नजारा मन को मोह लेता है. प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण ह्नुवंतिया, भारत
के अग्रणी जल और साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है. यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली,
विशाल जलाशय रोमांच और साहस की खोज मे निकले पर्यटकों को
आमंत्रित करता है. एक ओर वाटर स्कीइंग, वाटर झोरबिंग, बनाना राइड का रोमांच, तो
दुसरी ओर पैरासेलिंग, विंड सर्फिंग, हॉट एयर बलून की सैर पक्षी की तरह हवा मे उडने
का आनंद प्रदान करता है. मुख्य टापू पर सरोवर किनारे बने कॉटेज या फिर टेन्ट मे रहना
एक अनोखा अनुभव देता है. दिन ढलते ही डूबता सूरज सरोवर को सुनहरी चादर ओढा देता
है, इस दृशय को देखने का अलौकिक आनंद सिर्फ यहीं है.
शाम
को जल महोत्सव मे सांस्कृतिक कार्यक्रम मे कला, लोक नृत्य, संगीत और स्थानीय
व्यंजनो के जरिए प्रदेश की समृद्ध और बहुरंगी संस्कृति की प्रस्तुति के साथ दिन की
समाप्ति होती है. आकाश मे सितारों को ताकने के शौकीन पर्यटकों हेतु लगायी गयी
दुर्बिनों से सितारों को नजदीक से देखा जा सकता है.
सुबह होते ही नर्मदा क्वीन क्रूस विशाल जलाशय के बीच मे स्थित टापूओं के पास से गुजरते हुए यहाँ पाये जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के दुर्लभ पक्षियों को पास से देखने का मौका देती है. वहीं रोजमर्ग की जिंदगी की भागदौड से दूर, एकांत चाहने वाले पर्यटकों के लिए उगते सूर्य के हृद्यस्पर्शी मनोरम दृशय के साथ सामुहिक योगा सेशन का भी इंतजाम है. उसी तरह दोपहर को आराम से परिवार, मित्रों और प्रियजनों से साथ सरोवर के किनारे छाँव मे बैठ कर सुंदर क्षण बिताये जा सकते है. तात्पर्य यह की यहाँ एक ही स्थान मे सभी के लिए अपनी पसंद का कुछ ना कुछ उपलब्ध है.
ह्नुवंतिया कैसे
पहुँचा जाये
नागपुर
से लगभग ३५० और इंदौर से १३० कि.मी. की दूरी पर नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर
बांध के करीब स्थित है. नागपुर बैतुल खंडवा मार्ग से यहाँ नागपुर से पहुँचा जा सकता
है. निकटतम हवाई अड्डा नागपुर, इंदौर और भोपाल है.
जाने का उत्तम समय
आम तौर पर ह्नुवंतिया मे
नवंबर से फरवरी के बीच ८ से २० डिग्री न्यूनतम तापमान
रहता है. यह समय घूमने के
लिए उत्तम है. मार्च मे तापमान मे थोडी बढौतरी होती है पर सामान्य रूप में मार्च मे
मौसम सुखद और आसमान साफ होता है.
For Bookings contact - 0712-2442378
No comments:
Post a Comment